जीवन में ऐसे लोगों का संगत भूलकर भी ना करें || जीवन में संगत का प्रभाव

हमें किन लोगों से बचना चाहिए?

जो लोग झूठ बोलते हैं जो लोग षड्यंत्र रचते हो या फिर जिनके भीतर ईर्ष्या है उन लोगों से सदैव बचना चाहिए यही हमारी बुद्धिमानी होनी चाहिए।

हमें जीवन में किन लोगों के साथ रहना चाहिए?

हमें जीवन में उन लोगों के साथ रहना चाहिए जो भगवान के भक्त हैं निश्चित रूप से ऐसे लोग सदैव सकारात्मक सोच रखते हैं और जनकल्याण हेतु कार्य करते हैं इसलिए हमें इन लोगों के साथ ही रहना चाहिए।

धूर्त को कैसे पहचान सकते हैं?

चाणक्य नीति के अनुसार धूर्त को पहचान अत्यंत सरल है जो व्यक्ति केवल झूठ बोलते हो और केवल छल रचता हो केवल अपने स्वार्थ के लिए आपका उपयोग करता हो वही सबसे बड़ा छलिया माना गया है।

कैसे लोगों से विशेष सावधान रहना चाहिए?

जो लोग आपके मुख पर आपकी प्रशंसा करते हैं परंतु पीठ पीछे आपको नीचा दिखाने का षड्यंत्र रचते हैं ऐसे लोगों से बचकर रहना चाहिए यदि आप ऐसे लोगों से बचकर रहते हैं तो निश्चित रूप से आप सभी संकटों से बच जाएंगे।

जीवन में संगत का क्या प्रभाव होता है?

जीवन में संगत का बहुत ही महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है हम जैसे लोगों के साथ रहते हैं वैसा ही हमारा स्वभाव बन जाता है इसलिए कहा जाता है कि हमें सदैव अच्छे लोगों का ही संग करना चाहिए यदि हम ऐसा करते हैं तो निश्चित रूप से हमारा जीवन सही दिशा की ओर जाता है।

Shri Ram Ji

Leave a Comment