मच्छर को मारना सही है या गलत?
मच्छर को मारना गलत है क्योंकि हमें किसी भी जीव को नहीं मारना चाहिए चाहे वह मच्छर हो या फिर कोई अन्य जीव मनुष्य को किसी भी जीव को मारने का अधिकार नहीं है।
लोग मच्छर को क्यों मारते हैं?
लोग आमतौर पर मच्छर को इसलिए भी मार देते हैं क्योंकि मच्छर उन्हें काटता है परंतु दूसरी ओर आप देखिए की मच्छर का स्वभाव ही है काटना इसलिए मच्छर हमे काटता है तो हमें मच्छर को कभी नहीं मारना चाहिए।
मच्छर से बचने के उपाय कैसे करें?
हम मच्छर को मारने के स्थान पर यदि हम उससे बचने का प्रयास करें तो निश्चित रूप से यह उचित होगा इससे बचने के लिए हम मच्छरदानी का उपयोग कर सकते हैं।
प्रकृति के लिए मच्छर कितना आवश्यक है?
प्रत्येक जीव प्रकृति में संतुलन बनाने हेतु आवश्यक है इसीलिए कहा जाता है कि हमें किसी भी जीव को नहीं मारना चाहिए अथवा उसे नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए क्योंकि यदि हम ऐसा करते हैं तो हमारी प्रकृति में असंतुलन होगा जिससे हमें भी नुकसान पहुंच सकता है।
मच्छर का जन्म क्यों मिलता है?
हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि जैसा हम कर्म करते हैं वैसा ही हमें जन्म मिलता है तो यदि हम पाप कर्म करते हैं तो निश्चित रूप से हमें अगले जन्म में मच्छर या फिर कोई निकृष्ट योनि प्राप्त होगी इसलिए कहा जाता है कि हमें सदा सत्कर्म ही करना चाहिए।