क्या प्याज के अंदर शंख और चक्र होता हैं || आखिर वैष्णव लोग प्याज का सेवन क्यों नहीं करते हैं?

प्याज और लहसुन खाना सही है या नहीं?

शास्त्रों के अनुसार प्याज और लहसुन का सेवन करना उचित नहीं है परंतु आयुर्वेद में इसे औषधि बताया गया है परंतु इसे खाने से कहीं ना कहीं मन विचलित आवश्य होता है तो यदि हम इसको औषधि के तौर पर इसका सेवन करते हैं तो निश्चित रूप से हमें लाभ पहुंच सकता है।

प्याज की उत्पत्ति कैसे हुई थी?

कहा जाता है कि प्याज की उत्पत्ति तब हुई थी जब समुद्र मंथन से निकले हुए अमृत को पीने के लिए जब देवताओं और असुरों में युद्ध हुआ तब कहते हैं कि एक असुर वेश बदलकर देवताओं के पंक्ति में बैठ गया और वह अमृत पीने लगा तभी भगवान ने उसके शीश को काट दिया कहते हैं उसका रक्त धरती पर गिरा वहीं से प्याज की उत्पत्ति हुई थी।

प्याज सेवन करने से क्या नुकसान होता है?

प्याज सेवन करने से हमारा स्वभाव तामसिक बन जाता है जिससे हम भगवान की सेवा करने में सक्षम नहीं हो पाते यदि आप प्याज का सेवन नहीं करेंगे तो निश्चित रूप से आपका मन धार्मिक होगा और आप परमात्मा की सेवा कर सकते हैं भजन कर सकते हैं और अच्छे कार्य कर सकते हैं।

प्याज के भीतर चक्र और शंख कैसे हैं?

यदि आप प्याज को बीच से काटेंगे तो उसकी आकृति एक चक्र के समान दिखाई देती है इसीलिए इस वीडियो के माध्यम से बताया गया है कि किस प्रकार से प्याज को काटने पर उसमें एक चक्र जैसी आकृति प्रतीत होती है।

आयुर्वेद में प्याज को औषधि क्यों बताया गया?

वैसे आयुर्वेद में प्याज को औषधि बताया गया है परंतु यदि इसका सेवन हम प्रातः बेला में कच्चा ही करते हैं तो निश्चित रूप से एक औषधि का कार्य करेगा परंतु यदि हम इसे भोजन में डालकर खातेवहैं तो यह हमारे लिए नुकसानदायक होता है।

Shri Ram Ji

Leave a Comment