महापापी कौन है || महापाप से कैसे बच सकते हैं?

कलयुग में महापापी कौन है?

जो व्यक्ति धर्म के अनुसार अपना जीवन यापन नहीं करता उसे ही महापापी माना गया है जो धर्म रूपी आचरण नहीं करता जो भोजन के स्तर पर गलत आहार करता है उसे ही महापापी माना जाता है।

महापाप क्या होता है?

यदि हम किसी जीव की हत्या करके उसका आहार बनाकर हम भोजन कर रहे हैं तो उसे महापाप माना गया है इसलिए हमें सदैव शाकाहार को ही प्राथमिकता देना चाहिए कभी भी हमें मांसाहार नहीं करना चाहिए।

धर्म क्या है?

जब हम किसी का अहित नहीं करते और हम अपने जीवन को धर्मपूर्वक जीते हैं तो उसे ही हम धर्म कहते हैं हमारे शास्त्रों में जो आज्ञा दी है उसके अनुसार जीवन यापन करना ही वास्तविक धर्म माना गया है।

महापापी व्यक्ति कैसा दिखता है?

आज कलयुग में पापी व्यक्ति को पहचान पाना असंभव है यदि हम उसे उसके मुख से पहचानना चाहे तो नहीं पहचान सकते परंतु हम उसके कर्मों से उसे पहचान सकते हैं जो व्यक्ति अधर्म रूपी जीवन यापन कर रहा है और अन्य जीवों की हत्या करके उसका भक्ष्ण कर रहा है वही महापापी है वही सबसे बड़ा राक्षस माना जा सकता है।

महापाप से कैसे बच सकते हैं?

सबसे पहले हमें पाप कर्म से बचना चाहिए जब हम पाप कर्म से बचते हैं तो निश्चित रूप से हम महापाप से भी बच जाते हैं जब हम भगवान का भजन करते हैं परमात्मा का ध्यान करते हैं तो निश्चित रूप से हम अपना जीवन बचा सकते हैं और फिर हम महापाप से भी बच सकते हैं।

हमें कैसा जीवन यापन करना चाहिए?

हमें सदैव धर्म के अनुसार ही जीवन यापन करना चाहिए यदि हम धर्म के अनुसार अपना जीवन यापन करते हैं तो निश्चित रूप से हम ठीक से अपना जीवन यापन कर सकते हैं और फिर हम महापाप से भी बच जाएंगे।

कलयुग में महापाप किसे माना गया है?

मदिरा का सेवन करना स्त्री के साथ दुराचार करना झूठ बोलना जीवो की हत्या करना इन सभी बातों को महापाप माना गया है जो व्यक्ति इन कर्मों में लिप्त रहता है उसे ही महापापी माना जाता है और उसे नर्क में भयानक दंड भी दिया जाता है।

Shri Ram Ji

Leave a Comment